जुम्मे की नमाज को लेकर सजग SSP ने पुलिस को किया अलर्ट

जुम्मे की नमाज को लेकर सजग SSP ने पुलिस को किया अलर्ट

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुमे की नमाज को लेकर सजग रहते हुए पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड पर ले आए हैं। जिसके चलते पुलिस लगातार जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों तथा राजनीतिक दलों के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए इंटरनेट पर अपनी पैनी निगाह रख रही है।

बृहस्पतिवार को सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि कल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को महानगर के साथ-साथ जनपद भर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। पुलिस की सजगता और चौकसी से पिछले शुक्रवार को भी सहारनपुर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई थी और इस बार भी मुस्लिम धर्मगुरुओं के अलावा सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों की लगातार बातचीत चल रही है ताकि जुमे की नमाज को लेकर किसी भी तरह का कहीं भी कोई हंगामा देखने को नहीं मिले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा है कि सहारनपुर में जुमे की नमाज को देखते हुए इस शुक्रवार को भी पुलिस बल के साथ साथ पीएसी एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान चिन्हित किए गए स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। एसएसपी ने बताया है कि साइबर सेल टीम को इंटरनेट मीडिया पर बराबर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई फर्जी अथवा भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होता है तो संबंधित युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसएसपी ने बताया है कि पुलिस की साइबर सेल की ओर से सहारनपुर के तकरीबन 250 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप के ऊपर निरंतर नजदीकी नजर रखी जा रही है। वही फेसबुक अकाउंट पर भी निगरानी रखने का काम चल रहा है।

epmty
epmty
Top