SSP आकाश तोमर- संपत्ति बंटवारे में मांगा हिस्सा तो बदले में मिली मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के वैदपुरा इलाके में महिला की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंकने के मामले में पुलिस ने उसके जेठ-जेठानी और ननंद को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को दतावली नहर से एक महिला का शव मिला था। जिसकी की शिनाख्त वैदपुरा इलाके के हजरतपुर निवासी विजयपाल की पत्नी ज्ञानदेवी के रुप में हुई थी। उन्होंने बताया कि ज्ञानदेवी की शादी 20 वर्ष पूर्व विजयपाल के साथ की थी। विजयपाल के पिता ने प्रापर्टी का बड़ा हिस्सा अपने बडे पुत्र के नाम कर दिया था, जिस कारण ज्ञानदेवी इसका विरोध किया तो विजयपाल एवं उसके परिवारीजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी तथा 30 सितम्बर की रात परिवारीजनों ने उसकी हत्या कर शव को दतावली नहर में बहा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जहानाबाद के पास से ज्ञानदेवी के जेठ रघुनाथ , उसकी पत्नी तथा विधवा बहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि प्रापर्टी के बटवारे को लेकर ज्ञानदेवी विरोध करती थी। इसी कारण योजना के तहत इन लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को दतावली नहर में बहा दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।