शस्त्र तस्कर पर SSP का शिकंजा- जब्त की गैंगस्टर की इतने लाख की संपत्ति

शस्त्र तस्कर पर SSP का शिकंजा- जब्त की गैंगस्टर की इतने लाख की संपत्ति

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से अपराधियों, माफियाओं एवं तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत आज शस्त्र तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही के तहत अवैध रूप से अर्जित की गई गैंगस्टर की तकरीबन 800000 रूपये की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अनैतिक कामों के जरिए धन इकट्ठा करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस की ओर से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैंगस्टर में निरूद्ध अपराधियों के खिलाफ निरंतर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी बुढाना, तहसीलदार बुढाना, प्रभारी निरीक्षक बुढाना के नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बुढाना क्षेत्र के अवैध शस्त्र तस्कर व गैंगस्टर अपराधी हसन उर्फ हुसन पुत्र आशु निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तस्कर की लगभग 07 लाख 83 हजार रूपयों की अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है।

एसएसपी ने बताया है कि अभियुक्त हसन उर्फ हुसन द्वारा शस्त्र तस्करी का अवैध कारोबार, हत्या का प्रयास आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है, जिसको पुलिस द्वारा जब्त किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगनी धाराओं में 10 अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त थाना बुढाना का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0- 58 ए) अपराधी है। अभियुक्त हसन उर्फ हुसन के विरूद्ध थाना बुढाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

epmty
epmty
Top