ध्वजारोहण कर SSP ने दी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी

ध्वजारोहण कर SSP ने दी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी

मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ध्वजारोहण कर सभी पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों के साथ जनपद एवं देशवासियों को आजादी के महान पर्व की बधाई दी और सभी देश विकास योगदान का आह्वान किया।

सोमवार को देशभर में मनाये गये 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ ग्रहण कराई।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय जायसवाल ने कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। पुलिसकर्मियों को कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं होने देना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सम्पूर्ण मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार को उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत व सार्थक प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सब पुलिसकर्मियों की पूरी निष्ठा के साथ की गई सेवाओं का ही नतीजा है कि पिछले दिनों प्रदेशभर के साथ जनपद में हुए पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव , धार्मिक आयोजन, काँवड़ मेला, जुलूस आदि चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम सकुशलता से सम्पन्न हुए।

राष्ट्रीय पर्व के मौके पर एसएसपी ने सराहनीय कार्य करनें वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के संपन्न होने के उपरांत एसएसपी ने उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण को मिष्ठान वितरित किया और पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मौहम्मद नदीम एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top