SP का ऑपरेशन लंगड़ा जारी- 25 हजारी ने चखा पुलिस का पीतल

SP का ऑपरेशन लंगड़ा जारी- 25 हजारी ने चखा पुलिस का पीतल

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा हो जारी रखते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान फायरिंग करके भाग रहे 25 हजारी बदमाश को अपनी गोली का पीतल चखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से हजारों रुपए की नकदी, बाइक, तमंचा और दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए हैं।

मंगलवार को जनपद की थाना पिलखुवा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम आते जाते वाहनों की चेकिंग करने में लगी हुई थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे एक युवक को जब पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। युवक को भागता हुआ देख पुलिस ने उसका पीछा किया, परंतु युवक ने पीछा करते देख पुलिस दल के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने खुद को किसी तरह बचाते हुए जवाबी मोर्चा संभाला और भागते बदमाश पर गोलियां चलाई। जिनमें से एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच लिया जिसने अपना नाम जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव हुरमुजपुर निवासी अंकित जावला पुत्र सुधीर चावला बताया।


पुलिस को बदमाश के पास से एक बाइक और 6500 रूपये की नकदी के अलावा एक तमंचा एवं दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। थाने लाकर की गई लिखा पढ़ी में गिरफ्तार किया गया बदमाश 25000 रूपये का इनामी निकला है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

epmty
epmty
Top