SP विनीत जायसवाल ने ठेकों को खुद किया चेक- विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम

SP विनीत जायसवाल ने ठेकों को खुद किया चेक- विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये के उद्देश्य से 'ऑपरेशन प्रहार' चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना जंक्शन क्षेत्र स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों को खुद चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने विक्रेताओं को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ठेकों पर किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


जनपद हाथरस में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों को चेक किया गया, जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा विभिन्न देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर पहुंचकर शराब के ठेकों के लाइसेंस, स्टाॅक रजिस्टर व मौजूद स्टाफ को चेक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। साथ ही शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया तथा शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चेकिंग के दौरान सभी विक्रेताओ को निर्देशित किया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विक्रेताओं को उन्होंने निर्देशित किया कि ठेके पर मौजूद स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी के उपरान्त ही ठेके पर काम पर रखें। यदि कोई विक्रेता निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बेचता या रखता है या ठेकों पर अन्य किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जाएगी।




epmty
epmty
Top