SP ने लोगों के साथ की मीटिंग- की भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील

SP ने लोगों के साथ की मीटिंग- की भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील

हापुड। होली का त्यौहार व शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज को पिलखुवा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार है। इसे सभी लोग आपस में मिल-जुलकर मनाएं। वहीं, शब-ए- बारात को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई।

इस दौरान एसपी मुकेश मिश्र ने कहा कि कई जगहों पर दूसरे धर्म के लोग भी होली के त्योहार में शामिल होते हैं। यह त्योहार आपसी प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती दूसरे धर्म के लोगों पर रंग न फेंके। उन्होंने कहा कि होलिका दहन इसके पहले जिन स्थानों पर होती थी, वहीं पर होगी। नए जगह पर होलिका दहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेज संगीत की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी। इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है।

epmty
epmty
Top