अचानक थाने पहुंचे एसपी सिटी- जाना व्यवस्थाओं का हाल- दिये निर्देश

अचानक थाने पहुंचे एसपी सिटी- जाना व्यवस्थाओं का हाल- दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। एसपी सिटी ने अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की समीक्षा की और पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि आज दिनांक 01.12.2023 को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क तथा भोजनालय का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई।

एसपी सिटी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Next Story
epmty
epmty
Top