मतदाता पर्चियों के विवाद में सपा प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली

मतदाता पर्चियों के विवाद में सपा प्रत्याशी के बेटे को मारी गोली

फिरोजाबाद। मतदाताओं को वोटर पर्ची बांटने के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बेटे की निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के साथ कहासुनी हो गई, जिसके चलते हमलावरों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बेटे को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावर फरार होना बताए गए हैं।

लाइनपार थाना क्षेत्र के मोहल्ला नंगला विष्णु के रहने वाले राकेश यादव की पत्नी बॉबी यादव जो वार्ड 45 से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही है, बुधवार की देर रात उनका बेटा गौरव यादव घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच पर्चियां वितरित कर रहा था।

इस दौरान वार्ड से ही चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक वहां पर पहुंच गए, जिनका गौरव के साथ पर्चियां बांटने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने गौरव पर फायरिंग कर दी। एक गोली गौरव यादव की जांघ में जाकर लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट और गोली चलने की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल हुए युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

epmty
epmty
Top