सपा के ब्लाक प्रमुख कुख्यात गौतस्कर की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क

सपा के ब्लाक प्रमुख कुख्यात गौतस्कर की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रयागराज। पुलिस और प्रशासन की ओर से अपराधियों, माफियाओं एवं गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गौ तस्कर गिरोह के कुख्यात सरगना एवं समाजवादी पार्टी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन 50000000 रूपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। कुख्यात गौ तस्कर सपा के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ की गई इस बड़ी गलत तरीकों से धन संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रयागराज के खुल्दाबाद के बख्शी बाजार में स्थित कुख्यात गौ तस्कर गिरोह के सरगना एवं कौडिहार से समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 5 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति को प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन अभी तक कुख्यात गौ तस्कर की तकरीबन 150000000 रूपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर चुका है। शनिवार को अदालत के आदेशों के बाद की गई कुर्की की इस कार्रवाई से पहले 6 अगस्त को बमरौली ऊपरहर तथा अप्रैल महीने में पुुुरामुफ्ती के बेगम बाजार स्थित कुख्यात गौ तस्कर के 5 भूखंड एवं मकानों को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत किया गया था। जिनकी कीमत करीब 100000000 रूपये बताई जा रही है।

पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्यवाही करते हुए बाकायदा मुनादी के बाद अवैध भूमि को कब्जा मुक्त करते हुए अपना बोर्ड उक्त जमीन पर लगवाया है। उल्लेखनीय है कि नवाबगंज के चकरी के रहने वाला मुजफ्फर मौजूदा समय में जेल में बंद चल रहा है। पिछले साल उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।


epmty
epmty
Top