IPL मैच में सट्टा लगाते 2 आरोपी SOG ने किए गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पुलिस व एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा लगवाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आईपीएल में बड़ी संख्या में सट्टा लगाने की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर पुलिस व एसओजी की टीमों को सक्रिय किया गया और बीती देर रात को टीम ने वड्डा के बोहरा ब्रदर जनरल स्टोर भड्कटिया से निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 8400 रूपये व सट्टे में प्रयुक्त होने वाला सामान भी बरामद हुआ है।
इसके अलावा एक अन्य घटना में पुलिस की टीम ने सोमवार शाम को त्वरित कार्यवाही करते हुए जाखनी रोड स्थित आटोपाट्र्स की दुकान से आरोपी जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा में प्रयुक्त होने वाले 43650 रूपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा-13 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पिथौरागढ़ पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।