चौपहिया वाहनों की भिडंत में तीन नर्सिंग छात्राएं समेत इतने लोग हुए घायल

चौपहिया वाहनों की भिडंत में तीन नर्सिंग छात्राएं समेत इतने लोग हुए घायल

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नागपुर-भोपाल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास दो चौपहिया वाहनों की भिडंत में तीन नर्सिंग छात्राएं समेत 11 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खानपुर थाना नसरूल्लागंज जिला सीहोर निवासी कुछ लोग कार में सवार होकर बैतूल की तरफ आ रहे थे। कार सामने चल रही एक टैक्सी में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में सवार कृष्णा पंवार (17), आशीष पंवार (26) मुस्कान (18) जयश्री पंवार (21) एवं पीयूष पंवार (17) और टैक्सी में सवार नर्सिंग छात्रा रीतिका निवासी हमलापुर बैतूल, पायल तायवाड़े निवासी आठनेर, योगिता (21) निवासी सेहरा, वंदना मालवीय (22), ममता सिंग (58) निवासी भारत भारती तथा अलका तायवाड़े (62) घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top