तस्करी गैंग का भंडाफोड़, विदेशी टैग के हथियार बरामद

तस्करी गैंग का भंडाफोड़, विदेशी टैग के हथियार बरामद

अमेठी। पुलिस और एसओजी की टीम ने अन्तर्जनपदीय अवैध शस़्त्र गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो पिस्टल, आठ तमंचे और कारतूसों की मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

जिला मुख्यालय पर गुरूवार को हुई प्रेसवार्ता में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि थाना मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीती रात गश्त कर रहे थे। जब वह शंकरगंज चौराहे पर पहुंचे तो उसी समय एसओजी के उपनिरीक्षक विनोद यादव अपने सहयोगियों के साथ उनके पास आए। बदमाशों के आने की बात कहते हुए उनकी धरपकड में मदद मांगी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने राजमऊ पुलिया के पास दबिश देते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

जिन्होंने अपने नाम प्रेमचंद वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी चंद्रनगर मजरा चक मिर्जापुर,थाना कोतवाली नगर रायबरेली, संदीप शुक्ला पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी बहादुरपुर लालपुर, थाना जामो, जनपद अमेठी, शाहरूख उर्फ गुल्लू पुत्र मलिक मौहम्मद निवासी बंजरिया काॅलोनी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, मौहम्मद शकील पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी सिंहपुर ढ़ोडनपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, सज्जन पाल पुत्र हनुमान पाल निवासी लालगंज मजरा मोहना थाना जायस जनपद अमेठी, आलोक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी दमनपुर मजरा बनवारा थाना जामू जनपद अमेठी बताये है। पकड़े गये बदमाशों के पास से 8 अवैध तमंचे 315 बोर, 6 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अदद पिस्टल 32 बोर, 1 अदद मैगजीन बरामद हुए है।

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर अवैध शस्त्रों पर विदेशी टैग लगाकर उन्हें अच्छी कीमत पर बेचते थे। पुलिस द्वारा बरामद किये गये अस्लहे तस्करों ने जनपद रायबरेली में रतापुर चौराहे के पास किसी अनजान व्यक्ति से खरीदे थे।

तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी उपनिरीक्षक विनोद यादव, थाना मोहनलालगंज के उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार यादव व कांस्टेबल श्रीकान्त विश्वकर्मा, श्रीचन्द यादव इनके अलावा एसओजी के कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, अंकित पाण्डेय, सोनू यादव, दिनेश कुमार यादव शामिल रहे।

epmty
epmty
Top