तस्करों का कमाल- गौशाला में चला दिया शराब का कारखाना

तस्करों का कमाल- गौशाला में चला दिया शराब का कारखाना

प्रतापगढ। तस्करों ने अपना कमाल दिखाते हुए गौशाला में ही शराब बनाने का कारखाना चला दिया। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक फार्म हाउस के अंदर बनाई गई गौशाला के भीतर से करोड़ों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। मौके से दर्जनों ड्रम केमिकल, हजारों शीशिया, रेपर व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। देर शाम शुरू की गई कार्यवाही रात में भी जारी रही। बरामद हुई शराब और उपकरणों की कीमत तकरीबन 10 करोड रूपये बताई जा रही है।

दरअसल जनपद की हथीगंवा पुलिस को क्षेत्र के नौबस्ता परसीपुर स्थित शराब माफिया के फार्म हाउस पर नकली शराब की फैक्ट्री चलाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता के साथ लेते हुए बताए गए शराब माफिया के फार्म हाउस पर शुक्रवार की देर शाम आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस की छानबीन में फार्म हाउस के भीतर कथित रूप से बनाई गई गौशाला में भूसे और पुआलों की आड़ में अवैध शराब रखी हुई मिली।

छापेमारी में शराब बनाने के लिए लाया गया केमिकल ड्रमों में भरकर भूसे और पुआल के अंदर छिपाकर रखा गया था। शराब माफिया ने रैक्टीफाइड स्प्रीट और केमिकल को ड्रम में भरकर फार्म हाउस परिसर में जमीन खोदकर मिट्टी के अंदर भी छुपाकर रख रखे थे। शराब फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही फार्म हाउस में मौजूद लोग मौके से भाग निकले।

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया की गौशाला के रूप में मधुशाला में तब्दील हुआ फार्म हाउस गुड्डू सिंह का है। कार्रवाई के दौरान तकरीबन 10 करोड रूपये की शराब और अन्य सामान की बरामदगी हुई है। इस सिलसिले में क्षेत्रीय दरोगा और बीट के सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ एंटी करप्शन जांच की एडीजी द्वारा संस्तुति की गई है।


आईजी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के साथ मिलकर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में 96 ड्रम बरामद कर लिए गए थे। इनमें शराब बनाने का केमिकल भरा हुआ था। प्रत्येक ड्रम की कीमत उन्होंने 2 लाख रूपये बताई है। लगभग सभी ब्रांड के 36 बोरे ढक्कन मिले हैं। आईजी के मुताबिक 123000 शीशियां भी फार्म हाउस के अंदर से मिली है। बरामद हुई शीशियों के भीतर अवैध शराब को भरकर बेचा जाता था। 2771 एवं 133 पेटी बनी हुई शराब भी पुलिस ने फार्म हाउस के भीतर से बरामद की है।

बरामद हई शराब स्थानीय ब्रांड की बताई गई है। बरामद हुई शराब को माफिया जिले के साथ आसपास के कई जनपदों में सप्लाई करता था। फूंस पुआल की आड में छिपाई गई शराब पैकिंग की 6 मशीनें भी पुलिस को बरामद हुई है। इसी के साथ 1500000 रैपर और बारकोड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने फार्म हाउस परिसर में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखे गए ड्रमों को जेसीबी की सहायता से खुदाई कराकर बाहर निकाला।

epmty
epmty
Top