6 लाख रूपये की लकड़ी के साथ धर दबोचा तस्कर- साथी फरार

6 लाख रूपये की लकड़ी के साथ धर दबोचा तस्कर- साथी फरार

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने 6 लाख रुपये की आम, शीशम एवं नीम की लकड़ी की तस्करी करने वाले शातिर लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी तरीके से बनाये गये पार्शल के कैन्टर में लदी 22,310 किलोग्राम लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

बुधवार को एसएसपी आकाश तोमर द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा रामपुर मनिहारान में शहरी पुलिया से चेकिंग के दौरान आयशर कैन्टर (फर्जी पार्सल की गाड़ी) नंबर एचआर 55 एन-0541 में ंअवैध रुप से तस्करी कर ले जायी जा रही करीब 6 लाख रुपये आम, शीशम एवं नीम की लकड़ी सहित एक शातिर लकड़ी तस्कर मंसूर पुत्र मरगूब निवासी मौहल्ला पठानान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है, जबकि मौके से गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने फरार साथी इकबाल ठेकेदार निवासी शामली के साथ मिलकर फर्जी तरीके से पार्सल का कैन्टर बनाकर चोरी छिपे रात्रि में गाड़ी में अवैध रुप से लकड़ी भरकर ले जाते है तथा अच्छे दामों में सहारनपुर में अलग-अलग स्थानो पर बेच देते है। आज भी गिरफ्तार किया गया आरोपी और उसका साथी बरामद हुई लकड़ी को तस्करी करके सहारनपुर में बेचने के लिये आ रहे थे कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया तथा उसका साथी इकबाल ठेकेदार मौके से भाग गया।

फरार अभियुक्त इकबाल ठेकेदार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित् की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लकड़ी तस्कर है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा अपराध संख्या 155/2022 धारा 379/411 आईपीसी व 4/10 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारन के प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विकाश चाराण, कांस्टेबल सुशील कुमार, संदीप कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top