चुनाव में आपूर्ति को तस्करी कर लाई गई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चुनाव में आपूर्ति को तस्करी कर लाई गई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के प्रथम चरण को सकुशल संपन्न कराने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी शहर कोतवाली पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए चुनाव में खपाने की नीयत से लाए गए शराब के जखीरे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब के साथ दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।

रविवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा बताया गया है कि विधानसभा चुनावों में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ माफिया तस्करी की शराब लेकर शहर में प्रवेश करने वाले है। उन्होंने शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा से सम्पर्क किया और एक संयुक्त टीम गठित करते हुए गांव जटनंगला जाने वाले रास्ते पर स्थित चकरोड पर घेराबंदी कर एक कार व बाइक को रोका तो उसमें सवार लोग वाहन छोडकर मौके से भागने लगेे। किन्तु आबकारी व पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटी अंग्रेजी शराब रायल स्टेग ब्रांड बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपी सचिन पुत्र कृष्णपाल निवासी गोपालपुर थाना रमाला जिला बागपत, दीपक पुत्र ब्रजपाल निवासी मौहल्ला कानूनगोयान थाना चरथावल, नरेंद्र पुत्र अभयराम निवासी ग्राम काटका थाना जानसठ, कल्लू पुत्र कूडा निवासी ग्राम लालूपूरा थाना करौदा जिला करनाल है। इस कार्यवाही के दौरान तस्करों का पांचवा साथी प्रदीप पुत्र राजपाल निवासी वाजिदपुर पानीपत हरियाणा मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक महेंद्र ब्राजो कार, एक बाइक और 25 पेटी रायल स्टेक शराब बरामद हुई है। शराब तस्करों को पकडने वाली टीम में शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसएसआई सुदेश कुमार, एसआई अखिल चौधरी, हैड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल मौ. अलीम, सचिन तेवतिया, आबकारी विभाग के हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, डोडू व कांस्टेबल पवन कुमार शामिल है। एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।



epmty
epmty
Top