निजी वाहन में ईवीएम ले जाने पर छह पुलिसकर्मी निलंबित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में दत्तानगर मतदान केन्द्र पर नियुक्त छह पुलिसकर्मियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के निजी वाहनों से बरामद होने के बाद चुनाव ड्यूटी के उल्लंधन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि मतदान दल नम्बर 146 निजी वाहन से ईवीएम मशीन लेकर जा रहा था। यह चुनाव आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दत्तानगर मतदान केन्द्र 49 पर तैनात मतदान दल के छह कर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty