टेंशन का दुष्प्रभाव-कारोबारी ने कनपटी पर गोली मारी

टेंशन का दुष्प्रभाव-कारोबारी ने कनपटी पर गोली मारी

बिजनौर। आत्महत्या करने के इरादे से नगर के एक बैग कारोबारी ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली। घायल हुए कारोबारी को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस परिवारजनों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है।

कस्बे के चैक बाजार स्थित प्रतिष्ठान गोयल बैग स्टोर के स्वामी मनोज गोयल ने गुरुद्वारे के निकट स्थित अपने आवास पर सोमवार की देर शाम खुद को गोली मार ली। कारोबारी के कनपटी पर गोली मार लेने का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिस समय खुद को गोली मारने की यह वारदात हुई उस समय कारोबारी की मां सरिता गोयल और पत्नी नीलम गोयल घर में मौजूद थी। मामले की जानकारी प्राप्त होते ही सीओ योगेंद्रपाल सिंह और एसएसआई राजीव चौधरी पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे । परिजन तुरंत ही घायल को लेकर पूजा नर्सिंग होम गए।

जहां से कारोबारी को चिंताजनक हालत के चलते मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। एसपी क्राइम डॉ अमित सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि कारोबारी पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के दौरान एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। बेग कारोबारी मनोज गोयल पिछले कुछ समय से नगर के मौहल्ला वाहिद नगर में कर्णवाल हॉस्पिटल के निकट किराए का मकान लेकर रह रहा था। उसी किराये के मकान में सोमवार की देर शाम उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस कारोबारी के परिवार से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने के प्रयासों में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top