SHO का प्रयास- काउंसलिंग से जुड़े 390 परिवार- फिर हाथों में हाथ- घर लौटे साथ

SHO का प्रयास- काउंसलिंग से जुड़े 390 परिवार- फिर हाथों में हाथ- घर लौटे साथ

शामली। छोटी-छोटी बातों पर टूटने की कगार पर चल रहे पति-पत्नि के रिश्तों को जिले के महिला थाने पर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पति-पत्नि में चल रहे विवादों व समस्याओं के निराकरण के लिये शामली महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी निरंतर प्रयास कर रही है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी पति-पत्नियो में चल रहे विवादों व समस्याओं से सम्बन्धित पति-पत्नि को काउसलिंग के लिये थाने पर बुलाकर दोनों पक्षों की समस्याओं को संवेदनशीतला से सुनते हुए उनका समाधान करा रही है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद से 14 मार्च तक 390 मामलों को सुलझाने का काम कर चुकी है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी शामली महिला थाने पर पति-पत्नियों के सुलझाये गये मामलों की दम्पत्तियों द्वारा ही नहीं बल्कि जनता द्वारा भी सराहना की गई है।

गौरतलब है कि पति-पत्नि में विवाद होने के बाद वह एक-दूसरे के विरूद्ध अभियोग दर्ज करा देते हैं। दोनों पक्षों को शुरूआत में महिला थाने पर ही बुलाया जाता है लेकिन अगर वहां पर मामला नहीं सुधरता है तो फिर परिवार न्यायालय में भेज दिया जाता है, जहां पर दोनों पक्षों को तारीखें मिलती रहती है और वह कोर्ट के चक्कर लगाते रहते हैं। इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं। एक-दूसरे पर लगाये गये आरोपों से कहीं ना कहीं दोनों पक्षों का मन खिन्न हो जाता है और मामला सुलझने लायक नहीं रहता है। आरोपों से मन खिन्न होने के बाद वह एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लेते हैं और पति-पत्नि के साथ जन्मों के इस बंधन को तोड़कर एक-दूसरे से जुदा हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि पति-पत्नि सम्बंधी विवादों में साथ जन्मों को बंधन टूटे ही, अगर महिला थाना प्रभारी या कोर्ट में विवाद को सुन रहे अधिकारी रिश्तों को बचाने का प्रयास करें तो पति-पत्नि फिर दोबारा से एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं।

पुलिस कप्तान अभिषेक ने जुलाई के महीने में मुजफ्फरनगर जिले में महिला थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुकी इंस्पेक्टर निधि चौधरी को शामली महिला थाने की SHO बनाकर भेजा। शामली महिला थाने प्रभारी के तौर पर इंस्पेक्टर निधि चौधरी तकरीबन आठ माह से कार्य कर रही है। शामली महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने कमान संभाली थी तो उस दौरान महिला थाने पर पति-पत्नि के बहुत सारे विवाद चल रहे थे। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज ग्रहण करते ही मामलों पर नजर डाली और पति-पत्नि के विवादों को सुलझाने में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार पति-पत्नी के मध्य थाने पर चल रहे विवादों व समस्याओं के निस्तारण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी ने अगस्त माह में 54, सितम्बर माह में 59, अक्टूबर माह में 87, नवम्बर माह में 51, दिसम्बर माह में 36, जनवरी माह में 42, फरवरी माह में 49 और मार्च माह के 14 दिन में 12 पत्नि-पत्नि के विवाद को निपटाकर उनका मामला सुलझाया है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद से पति-पत्नि में हुए समझौते के बाद से अब वह एक साथ रह रहे हैं।

epmty
epmty
Top