पूर्व विधायक और गनर की हत्या को अंजाम देने वाले शूटर्स हुए अरेस्ट

नई दिल्ली। एक सप्ताह पहले हरियाणा में इनोलो के प्रदेश अध्यक्ष और उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर्स को हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गोवा से गिरफ्तार किया है ।
गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी को हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इस घटना में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन की मौत हो गई थी। हरियाणा में इनोलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और गनर की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सवाल उठने शुरू कर दिए थे।
बताया जाता है कि इस घटना की जांच पड़ताल में जब हरियाणा पुलिस जुटी तो कुछ कड़ियां जुड़ने लगी थी। इसके साथ ही इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी लंदन में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली थी। हरियाणा पुलिस ने को सूचना मिली थी कि इस वारदात के दो शूटर गोवा में छिपे हुए हैं। अपनी इसी सूचना को पुख्ता करते हुए हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसटीएफ के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और इस टीम ने गोवा से सौरव और आशीष निवासी नागलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि यह दोनों शूटर कपिल सांगवान गैंग से जुड़े हैं तथा यह भी नफे सिंह राठी हत्याकांड में को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। दोनों शूटर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की तह में जाने की कोशिश कर रही है।


