शामली पुलिस का 'ऑपरेशन स्माइल' ला रहा लोगों के चेहरे पर मुस्कान

शामली पुलिस का ऑपरेशन स्माइल ला रहा लोगों के चेहरे पर मुस्कान

शामली। कुछ लोग या बच्चे अपना रास्ता भटकने की वजह से गुम हो जाते हैं या फिर उन्हें अपह्रत कर लिया जाता है। जब किसी परिवार का कोई सदस्य बिछड़ जाता है तो उसका दर्द पीड़ित या भुक्तभोगी ही समझ सकते हैं। परिवार के लोग अपने बिछड़े हुए सदस्य को वापस पाने के लिये बैचेन रहते हैं कि किसी तरह उनका सदस्य उनके पास फिर से वापस आ जाये। लोगों का दर्द समझते हुए गुमशुदा हुए बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को लौटाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'ऑपरेशन स्माइल' चलाया हुआ है।

ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत एसपी सुकीर्ति माधव के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह की अगुवाई में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने 'माह मई 2022' में 16 गुमशुदा/अपह्रत बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया। गुमशुदा हुए अपने परिवार के सदस्य को पाकर पूरे परिवार का दिल प्रसन्न हो उठा, जिसके बाद परिवार ने शामली पुलिस को थैंक्स बोलने के साथ ही उज्जवल भविष्य के लिये दुआएं दी।

एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार जनपद शामली में लगातार ऑपरेशन स्माइल के अन्तर्गत गुमशुदा/अपह्रत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी व अग्रेतर आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत माह मई 2022 में ऐसे 16 गुमशुदा/अपह्रत बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया, जिसका विवरण निम्नवत हैः-

1. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 बालक तथा 2 बालिकाओं को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

2. थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा 2 बालिकाओं को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

3. थाना बाबरी पुलिस द्वारा 2 बालकों व 1 बालिका को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

4. थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 2 बालकों व 2 बालिकाओं को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

5. थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा 1 बालिका को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

6. थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 1 बालक को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

7. थाना कैराना पुलिस द्वारा 1 बालिका को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

8. थाना कांधला पुलिस द्वारा 1 बालक को तत्परता से कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किया गया।

एसपी सुकीर्ति माधव एवं उनकी पुलिस टीमों द्वारा अथक एवं भरपूर प्रयास से सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके बिछडे हुए माता-पिता से मिलाया गया है। परिजनों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए शामली पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।

epmty
epmty
Top