शामली पुलिस - 9 महीने में 96 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निस्तारण

शामली पुलिस - 9 महीने में 96 प्रतिशत शिकायतों का हुआ निस्तारण

शामली। 1 दिसंबर 2020 को जनपद के पुलिस कप्तान की कमान संभालने के बाद आईपीएस सुकीर्ति माधव ने शिकायतों के निस्तारण के लिए एक रणनीति बनाई और शामली पुलिस के 3 सर्किल एवं 10 थानों को शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया, जिसका नतीजा है कि शामली जनपद में 1 जनवरी 2021 से 30 सितंबर 2021 तक 9 महीने के कार्यकाल में प्राप्त हुए 1515 शिकायती प्रार्थना पत्र में से 1444 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करा दिया गया है। शामली जनपद में 9 महीने में कार्यकाल में 71 शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित है, यानी शामली जनपद की पुलिस ने अपने कप्तान सुकीर्ति माधव के निर्देशन में शिकायती प्रार्थना पत्रों का 96% निस्तारण कर दिया है।

गौरतलब है कि सीओ शामली कार्यालय को 90 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें से 82 का निस्तारण कर दिया गया। यहां 8 प्रार्थना पत्र अभी लंबित है।

सीओ कैराना दफ्तर को 120 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 112 का निस्तारण किया गया। यहां अभी 8 प्रार्थना पत्र का समाधान लंबित है। इसके साथ ही सीओ थानाभवन के कार्यालय को 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 62 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया है। सीओ थानाभवन के कार्यालय में मात्र तीन शिकायती प्रार्थना पत्र अभी पेंडिंग है।

कोतवाली नगर शामली को सबसे ज्यादा 247 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए , जिसमें से शामली कोतवाली पुलिस ने 240 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया है। शामली कोतवाली में भी मात्र तीन शिकायती प्रार्थना पत्र अभी शेष है। थाना आदर्श मंडी को 101 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें से 99 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए मात्र दो प्रार्थना पत्र की जांच अभी लंबित है। थाना कैराना को 185 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें से 179 का निस्तारण किया गया, यहां अभी 6 शिकायतें लंबित है।

थाना कांधला को 180 शिकायती प्रार्थना पत्र कप्तान के कार्यालय से प्राप्त हुए। जिसमें से 167 का निस्तारण करते हुए 13 प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है। इस 9 महीने में थाना बाबरी को 60 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, इसमें से 56 का निस्तारण किया गया। बाबरी थाने में अभी 4 प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है। थाना थाना भवन पर 140 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 136 का निस्तारण किया गया, 11 अभी शेष है।

थाना झिंझाना को 168 शिकायती प्रार्थना पत्र मिले जिसमें से 164 का समाधान किया गया। 4 शिकायती प्रार्थना पत्र पर अभी जांच चल रही है। थाना गढ़ीपुख़्ता को 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 46 का निस्तारण किया गया। इस थाने पर सबसे कम मात्र एक शिकायती प्रार्थना पत्र अभी लंबित है। महिला थाने से संबंधित 98 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 94 का निस्तारण किया गया। इस थाने पर भी अभी 4 एप्लिकेशन पर जांच जारी है। इसी तरह साइबर सेल थाने को 18 शिकायतें मिली, जिसमें से 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस थाने पर भी कुल 4 शिकायतें अभी लंबित है।

epmty
epmty
Top