वाहन चोरों पर शाहपुर पुलिस पड रही भारी-फिर दबोचे तीन चोर

वाहन चोरों पर शाहपुर पुलिस पड रही भारी-फिर दबोचे तीन चोर

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चला रही शाहपुर पुलिस लगातार कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है। शाहपुर पुलिस ने एक बार फिर से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जिनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और पुलिस अधीक्षक देहात के दिशा निर्देशन में शाहपुर थाना अध्यक्ष विंध्याचल तिवारी की ओर से पुलिस की मदद से वाहन चोरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। तकरीबन दर्जनभर बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को फिर से थाना अध्यक्ष विंध्याचल तिवारी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन बाइक चोरों को दबोचा है। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसोली निवासी रोहित पुत्र मांगेराम और गोपाल पुत्र रामवीर तथा गांव खतौला निवासी सुधीर पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों बाइक चोरों को गढी बहादुरपुर जाने वाले राजबाहे की पुलिया से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि लगभग 1 सप्ताह के भीतर शाहपुर थाना अध्यक्ष विंध्याचल तिवारी तकरीबन एक दर्जन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। जेल भेजे जा चुके वाहन चोरों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइकों के अलावा अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

epmty
epmty
Top