शाहपुर पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर रेलवे लाइन चोरी का किया खुलासा

शाहपुर पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर रेलवे लाइन चोरी का किया खुलासा

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने डेडीकेटिड फ्रंट कोरिडोर के अन्तर्गत निमार्णाधीन मालगाडी की रेलवे लाइन की पटरी से सम्पत्ति जैसे फिश प्लेट, एंगिल, टीएमटी, बोल्ट आदि चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 कबाडी सहित कुल 06 शातिर चोरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रेलवे लाइन से चोरी किया सामान व पटरी खोलने के उपकरण,नाजायज असलाह व चोरी करने में प्रयुक्त कार बरामद की है।

गौरतलब है कि रेल मंत्रालय के तहत फ्रंट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा समर्पित फ्रंट कॉरिडोर का निमार्ण देश के विभिन्न राज्यों में इस उद्देश्य कराया जा रहा है, जिससे देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान और उत्पाद भेजने के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। इस क्रम में रेलवे लाइन का निमार्ण कार्य जनपद मु0नगर में एल एण्ड टी कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी सुरक्षा का जिम्मा कम्पनी के द्वारा वारी ग्रुप सेक्युरिटी कम्पनी को दे रखा है। दिनांक 28.01.2023 को वारी ग्रुप सेक्युरिटी कम्पनी के फील्ड ऑफीसर सौरव कुमार ने सूचना दी कि निर्माणाधीन रेलवे लाइन साइट न0 एमओजेड 22 से एमओजेड 36 के बीच में से अज्ञात चोरों के द्वारा रेल पटरी से से एंगिल, प्लेट, बेस प्लेट, टीएमटी व बोल्ट चोरी कर लिये है। इस सूचना पर थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा रेलवे लाइन से चोरी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम के निर्देशन मे दिनांक 29.01.2023 को थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा मुठभेड के दौरान मालगाडी की निमार्णाधीन रेलवे लाइन से चोरी करने वाले 04 शातिर चोरो को मन्धेडा रजवाहे की पटरी पर बने रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके पास से रेल पटरी खोलने के उपकरण, नाजायज असलाह , रेल पटरी से चोरी किया गया सामान, घटना मेें प्रयुक्त स्विट डिजायर कार बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा रेल पटरियों से चोरी करके सामान कई बार पचेडा बाईपास पर नदीम व समद कबाडी को बेचा गया है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर कबाडी नदीम व समद की दुकान से (04 अदद फिश प्लेटें व 04 अदद एंगिल लोहा व 04 बोल्ट लोहा) के अंदर बरामद हुई। जिसके आधार पर कबाडी नदीम व समद को गिरफ्तार किया गया। कबाडी नदीम व समद रिश्ते में मामा भान्जा लगते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में रोहित पुत्र राजेश्वर , चन्द्रपाल पुत्र सुखबीर सिंह व जगमोहन उर्फ रवि पुत्र सुखबीर सिंह निवासीगण ग्राम रामपुर थाना छपार, दिपांशु पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी मौ0 बचनसिहं कालोनी थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर , नदीम पुत्र जमील निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना नईमण्डी मुज़फ्फरनगर (कबाडी) व समद पुत्र जब्बार नि0 ग्राम बाबरी थाना बाबरी जनपद शामली (कबाडी) शामिल है।

पुलिस ने इनके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस (रोहित उपरोक्त से ), 03 अदद चाकु नाजायज ( चन्द्रपाल, जगमोहन उर्फ रवि,दीपांशु उपरोक्त से) , एक स्विफ्ट डिजायर कार नं0 DL-6CN-६६३१ , रेल पटरी से सामान खोलने के उपकरण (एक अदद पाईप रिंच , दो अदद पाना, एक अदद बोल्ट खोलने की चाबी ) , रेल पटरी का बरामदा सामान (08 फिश प्लेट व 08 एंगिल व 08 बोल्ट ) बरामद किये है। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शाहपुर थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह , सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार , कांस्टेबल दिनेश कुमार , मोहित सिरोही , विनीत कुमार , विपिन कुमार , रितिक, रिंकू व नरोत्तम सिंह थाना शाहपुर जनपद मु0नगर शामिल रहे।

epmty
epmty
Top