शुक्रताल आश्रम में यौन शोषण- एक और पीड़ित ने दर्ज कराए बयान

शुक्रताल आश्रम में यौन शोषण- एक और पीड़ित ने दर्ज कराए बयान

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के गोडीय मठ आश्रम में मिजोरम व त्रिपुरा के बच्चों के साथ यौन शोषण किए जाने के मामले में आज पॉक्सो अदालत में एक और पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। पॉक्सो कोर्ट के जज ने बयान दर्ज होने के बाद 21 सितंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है।




शुक्रवार को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के गोडीय मठ आश्रम में त्रिपुरा एवं मिजोरम के बच्चों के साथ यौन शोषण किए जाने के मामले में जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट में पहुंचकर एक और पीड़ित ने पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। पॉक्सो कोर्ट के जज संजीव कुमार तिवारी ने पीड़ित के बयान दर्ज होने के बाद इस मामले की सुनवाई को 21 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोर्ट में आरोपी आश्रम संचालक भक्ति भूषण महाराज और उसके शिष्य कृष्ण मोहन दास भी पेश हुए। उल्लेखनीय है कि विगत नो जुलाई को तीर्थनगरी शुकतीर्थ के गोडीय मठ आश्रम में पुलिस और प्रशासन ने त्रिपुरा और मिजोरम के दस बच्चों को मुक्त कराने के बाद उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया था। जिसमें योन उत्पीडन का मामला सामने आने के बाद आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज और उसके शिष्य कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था। बाद में पुलिस ने कई संगीन धाराओं में आरोप पत्र अदालत के सम्मुख दाखिल किए थे।

epmty
epmty
Top