हाईवे पर बाइक दौड़ाकर 11 को शूट करने के मामले में सात निलंबित

हाईवे पर बाइक दौड़ाकर 11 को शूट करने के मामले में सात निलंबित

बेगूसराय। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 28 पर तकरीबन 30 किलोमीटर दूर तक रास्ते में मिले लोगों को गोली मारकर शूट करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी के बीच बाइक सवार चार बदमाश तकरीबन दर्जन लोगों को गोली से शूट करने के बाद आराम से फरार हो गए थे।

बुधवार को बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर तकरीबन 30 किलोमीटर दूर तक गोलीबारी करते हुए 11 लोगों को शूट कर बदमाशों के फरार हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गश्त में लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल दो बाईकों पर सवार होकर आये मोटरसाइकिल सवार चार बदमाश हाईवे पर बेखौफ होकर 4 थानों के सामने से गोली चलाते हुए भाग निकले थे। लेकिन किसी भी थाने पर पुलिस गश्त में कोई मौजूद नहीं था। गश्त में लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का यह सख्त कदम उठाया है।

उधर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है । पुलिस ने मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी भी की हुई है और जगह - जगह वाहन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top