सात आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

सात आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

पटना। बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया।

गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के रेल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम. आर. नायक को सैन्य पुलिस, पटना के आईजी के पद पर तबादला किया गया है। इसके अलावा वह ट्रैफिक महानिरीक्षक (आईजी), पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे । पटना में ट्रैफिक आईजी का पद हाल में ही सृजित किया गया है और पहली बार इस पद पर अधिकारी की तैनाती की गई है। महिला आईपीएस अधिकारी के. एस. अनुपम को महानिरीक्षक (आईजी) आधुनिकीकरण की जवाबदेही दी गई है। फिलहाल वह मातृत्व अवकाश पर हैं।

इसी तरह आईपीएस रवि रंजन कुमार को बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) 12, सहरसा के समादेष्टा पद के अलावा बीएमपी 15 बाल्मीकिनगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, बीएमपी 15 बाल्मीकिनगर के समादेष्टा संजय कुमार सिंह को अब मद्य निषेध विभाग, पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अब तक पटना में मद्य निषेध विभाग के पुलिस अधीक्षक रहे राकेश कुमार सिन्हा को विशेष शाखा भेज दिया गया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार अब आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक होंगे । पटना के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।




epmty
epmty
Top