झगड़े में वांछित सात आरोपी अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने कस्बा एल में दो पक्षों में हुए झगड़े में वांछित आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार की सीखचों के पीछे डाल दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चालाये जा रहे वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कांधला पुलिस द्वारा कस्बा एलम में दो पक्षों में हुए झगड़े में वांछित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने अपना नाम अनीष पुत्र निजामुद्दीन, साहिल पुत्र जाकिर, सुऐब पुत्र आकिल, नसीम पुत्र सईदू, नाजिम पुत्र लियाकत, मौहसीन पुत्र शहजाद, आस मौहम्मद उर्फ टिल्लू पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला जवाहरनगर कस्बा एलम थाना कांधला जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 28 मई 2021 को थाना कांधला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा एलम में दो पक्षों में पूर्व में हुए विवाद को लेकर आपसी झगड़ा हो रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग भागने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 14 अभियुक्तों जाकिर, वशीम, इरफान, कासिम, इरफान, शहजाद, आसिफ, विदुर, आमिल, ईनाम उर्फ मंटा, फैना, साबिर, शाकिर, शाहरूख को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार और आदेश कुमार शामिल रहे।