सुरक्षा बलों ने किये भारी मात्रा में हथियार जब्त

सुरक्षा बलों ने किये भारी मात्रा में हथियार जब्त

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के सीमांत शहर कर्नाह में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से भारी मात्रा में हथियार तथा गोले बारूद बरामद किये।

पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार को बताया कि सेना और पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कर्नाह में ताड इलाके के धानी गांव में संयुक्त अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने में काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच एके 47 राइफल, छह मैगजीन, सात पिस्तौल तथा नौ मैगजीन बरामद किये गये।

इस संबंध में कर्नाह थाना में एक मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी से इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में किसी भी संभावित अप्रिय घटना विफल कर दी गयी है और आतंकवादी संगठनों की नापाक इरादों को भी नाकाम कर दिया है।

वार्ता









epmty
epmty
Top