माफिया पर शिकंजा- डॉन मुख्तार के शूटर कि 2 मंजिला आलीशान कोठी कुर्क

माफिया पर शिकंजा- डॉन मुख्तार के शूटर कि 2 मंजिला आलीशान कोठी कुर्क

वाराणसी। माफिया डॉन से राजनेता बने मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों के ऊपर अपना शिकंजा कस रही पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर की 2 मंजिला आलीशान कोठी कुर्क कर ली है। कुर्की की कार्रवाई करने से पहले पुलिस की ओर से बाकायदा इलाके में मुनादी कराई गई और बाद में वहां पर अपना पोस्टर चस्पा किया गया। गाजीपुर पुलिस की ओर से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर कहे जाने वाले अंगद राय उर्फ झुल्लन राय के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस द्वारा उसके लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित दो मंजिला मकान को गुरुवार की देर रात गैंगस्टर एक्ट की धारा के अंतर्गत कुर्क कर लिया गया है।


पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही करने से पहले बाकायदा मुनादी कराई और कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर कुर्क किए गए मकान में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस द्वारा कुर्क किए गए शूटर के आलीशान दो मंजिला मकान की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा होना बताई गई है।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से गाजीपुर जनपद के गांव शेरपुर खुर्द के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अंगद राय के खिलाफ वर्ष 2009 के दौरान भांवर कोल थाने में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। कुर्की की कार्रवाई करने वाले क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश से अंगद राय द्वारा अपराध जगत में उतरकर अर्जित की गई संपत्ति से लंका थाना क्षेत्र के डाफी में दो मंजिला आलीशान बनवाया गया था। गाजीपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अब डाफी स्थित अंगद राय के दो मंजिला आलीशान मकान को कुर्क किया गया है।

epmty
epmty
Top