ट्रक की टक्कर से उड़े स्कूल बस के परखच्चे- चालक की मौत- 20 स्कूली....

ट्रक की टक्कर से उड़े स्कूल बस के परखच्चे- चालक की मौत- 20 स्कूली....

बिजनौर। तेज रफ्तार ट्रक के साथ हुई टक्कर में स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में बस में सवार 20 स्कूली बच्चे जख्मी हुए हैं। जबकि स्कूल बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से पांच बच्चों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक रोड पर हुए हादसे में मॉडर्न एरा स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई है। स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय में आ रही मॉडर्न एरा स्कूल की यह बस जब रानीपुर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।

दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के रोने चीखने की आवाज को सुनकर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस तथा अन्य गाड़ियों से घायल हुए बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

20 बच्चों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। ट्रक के साथ भिड़ंत का शिकार हुई बस के चालक मनोज की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी संजीव वाजपेई समेत तमाम पुलिस और प्रशासन के आला अफसर जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखे हुए हैं।

epmty
epmty
Top