बोले डीजीपी कारागार-यह वक्त भी गुजर जायेगा-बढ़ाया हौसला

बोले डीजीपी कारागार-यह वक्त भी गुजर जायेगा-बढ़ाया हौसला

लखनऊ। राज्य के पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने जेल अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 कॉल में किए जा रहे हैं कार्यों पर खुशी जताते हुए कहा है कि वह अपना मनोबल ऊंचा रखें, परिवार का ध्यान रखें और स्वयं सारे एहतियाती कदम उठाते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें।

शनिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के रूप में आई वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुए इस घोर संकट में भी राज्य के जेल अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य के प्रति संपूर्ण योगदान पूरे मनोयोग और निष्ठा के साथ दे रहे हैं। उन्होंने जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के काम की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा है कि कोविड-19 के संकट के इस काल में भी हमारे कर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर बंदियों की देखभाल एवं समय रहते उनका उपचार करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस महानिदेशककारागार ने जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को साधुवाद देते हुए कहा है कि वह अपना मनोबल सामान्य दिनों की तरह ऊंचा रखें, परिवार का ध्यान रखें और इस दौरान स्वयं सारे एहतियाती कदम उठाते हुए अपने को सुरक्षित रखें। उन्होंने एक मशहूर लेखक की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वक्त भी गुजर जाएगा।



epmty
epmty
Top