सलमान खान फायरिंग मामले के आरोपी की पुलिस लॉकअप में खुदकुशी

सलमान खान फायरिंग मामले के आरोपी की पुलिस लॉकअप में खुदकुशी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पुलिस लॉकअप के भीतर जान देने की कोशिश की है। गंभीर रूप से जख्मी हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है।

बुधवार को मुंबई पुलिस के मुख्यालय में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ के लिए लाॅकअप में रखे गए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में अरेस्ट किए गए आरोपी ने खुदकुशी करते हुए पुलिस के लॉकअप में अपनी जान दे दी है।

सुसाइड करने की कोशिशें करते हुए अपनी जान देने वाले अनुज थापन को मुंबई पुलिस पंजाब से गिरफ्तार करके लाई थी। इस दौरान पुलिस द्वारा अनुज थापना के साथ सोनू सुभाष चंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था।

अनुज थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता है और सुभाष चंद्र खेती-बड़ी करके अपनी गुजर बसर कर रहा है। अनुज थापन पर पहले से ही कई मामले दर्ज है और उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुडा होना बताया जा रहा है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार किए गए अनुज थापन और सुभाष चंद्र ने पनवेल में 15 मार्च को दो पिस्टल डिलीवर की थी। इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच में सूत्रों को बंदूक देने वाले दो लोगों को पंजाब से पकड़ा था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा सूरत में ताप्ती नदी से दो पिस्तौल चार मैगजीन तथा 17 कारतूस बरामद किए गए थे।

epmty
epmty
Top