बोले थानेदार-मेरा थाना भ्रष्टाचार से पूर्ण रूप से है मुक्त

बोले थानेदार-मेरा थाना भ्रष्टाचार से पूर्ण रूप से है मुक्त

मेरठ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थानेदार की पोस्ट ने सदर बाजार थाने को भ्रष्टाचार से मुक्त होने का दावा किया है। थानेदार ने लिखा है कि कोई भी व्यक्ति दलालों के चंगुल में न आए और कोई भी शिकायत है तो उन्हें अवगत कराएं।

दरअसल सोशल मीडिया पर महानगर के सदर बाजार थानेदार की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। जिसमें महानगर के थाना सदर बाजार के थानेदार चौधरी विजेंद्र पाल राणा ने एसएसपी की भी फोटो लगाई है। थानेदार चौधरी विजेंद्र पाल राणा ने सोशल मीडिया पर जारी अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमारा थाना भ्रष्टाचार से पूर्ण रूप से मुक्त है। दलालों के चंगुल में न आएं, यदि कोई समस्या है तो हमें बताएं। मेरठ पुलिस आपकी सेवा में हर समय तत्पर हैं। पुलिस से नजरें बचाकर अगर कहीं भी कोई अनैतिक या गलत काम हो रहा है तो कृपया थाना सदर बाजार के सरकारी नंबर 9454403995 पर सूचित करें। आपका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा और संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस पोस्ट को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग थाना सदर बाजार और प्रभारी निरीक्षक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top