सहारनपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री - बनाने वाले दो गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री - बनाने वाले दो गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ते हुए दो गिरफ्तार कर 94 निर्मित एवं अर्धनिर्मित असलाह व उपकरण किए बरामद है। बताया जा रहा है कि इन अवैध असलाह का विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होना था।


गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक,नगर व एएसपी, सहारनपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मंडी अवनीश गौतम के नेतृत्व में दिनांक 02/3.02.2022 की रात्रि को थाना मंडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हयात कालोनी खाताखेड़ी वुडन सिटी के नवनिर्मित मकान में अवैध थ्री-फोर्थ, रायफल , कंट्री मेड पिस्टल व तमंचे बनाने की फैक्ट्री को चलाते समय मोहसीन उर्फ राजा पुत्र रहमान निवासी गली नंबर 16 निकट बरेलवियों का मदरसा थाना मंडी व शहजाद उर्फ भूरा पुत्र मेहंदी हसन निवासी- राहत कालोनी निकट गैस गोदाम थाना मंडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से तीसरा अभियुक्त शफीक पुत्र लतीफ निवासी गली नम्बर 25 खाताखेड़ी निकट नूर मस्जिद थाना मंडी फरार हो गया है। शफीक के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमंचे बिकते हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया मोहसिन राजा पहले भी जेल जा चुका है। पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस ने मौके से 23 कंट्री मेड पिस्टल, तमंचे 315/312बोर, 07 रायफल डबल बैरल कंट्री मेड, 02 रायफल 315 बोर, एक डबल बैरल 315 बोर, 37 अर्ध निर्मित छोटी-बड़ी बैरल रायफल 12 बोर, 10 अर्धनिर्मित बैरल 315 बोर छोटी, 09 अधबने तमंचे 312 बोर, 06 पौनिया रायफल अर्धनिर्मित, एक बंदूक अर्धनिर्मित 312 बोर, 46 खोखा कारतूस, 56 जिंदा कारतूस 315/312 बोर, एक बड़ी व दो छोटी वेल्डिंग मशीन, छोटी खराद मशीन, ग्लेंडर मशीन, दो बर्मा ड्रिल मशीन, दो गलेन्डर, 46 कारतूस जिंदा 312 बोर, 35 कारतूस 315 बोर, 45 खोखा कारतूस सहित अन्य उपकरण बरामद की है।


इस असला फैक्ट्री को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मंडी अवनीश गौतम, उप निरीक्षक राजकुमार सिह, विनीत चौधरी, रोबिन राठी, हैड कांस्टेबल अमित राठी, कांस्टेबल, सुशील कुमार, रिंकू, विवेक, आशीष मोतला, सचिन, सचिन शर्मा शामिल रहे।


epmty
epmty
Top