सदर कोतवाल सहित अन्यों पर लगाया वसूली का आरोप- कई जगह शिकायत

सदर कोतवाल सहित अन्यों पर लगाया वसूली का आरोप- कई जगह शिकायत

चंदौली। रक्षक जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पारुल यादव सदर कोतवाल व अन्य पुलिस वालों पर वसूली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी और एसपी चंदौली से शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की है।

रक्षक जन मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पारुल यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि सदर थाना के कोतवाली, एसएसआई, दो-तीन सिपाही मिलकर हर माह लाखों रूपये की अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शराब की दुकानों से लगभग एक लाख रूपये, होलसेल सिगरेट कारोबारियों से 10 हजार रूपये, गो तस्करों से प्रति ट्रक पांच व पिकअप पर 2 हजार रूपये की वसूली की जाती है। इसके अलावा दुकानों पर गांजे की बिक्री के लिये 65 हजार और बोगा चालकों के हर ट्रैक्टर 2500 रूपये की वसूली की जाती है। उन्होंने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है।

epmty
epmty
Top