धड़ाधड़ केबिन में घुसे- बाहर निकाला- वीडियो कर दिया वायरल

धड़ाधड़ केबिन में घुसे- बाहर निकाला- वीडियो कर दिया वायरल

गोरखपुर। बैंक में घुसकर कुछ लोगों ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, वरन एजीएम के केबिन में घुस गये। इतना ही नहीं, केबिन से जबरन एजीएम को बाहर निकाल लिया और उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रसून कुमार ने पुलिस तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि विगत 16 मार्च को वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान संतोष यादव अपने 20-25 साथियों के साथ बैंक में घुस गये और बैंक को जबरन बंद कराने लगेे। जब उन्होंने उक्त लोगों से कहा कि वे कार्यालय से बाहर जाकर प्रदर्शन करें, तो उक्त लोग उनके केबिन में घुस गये। उन्हें केबिन से बाहर निकाल लिया और उनका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे जहां उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, वहीं बैंक की सम्पत्ति को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। इस तरह से कोई भी बैंक में आकर कुछ भी कर सकता है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।







epmty
epmty
Top