मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 'रन फोर यूनिटी' दौड़ का किया गया आयोजन

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा रन फोर यूनिटी दौड़ का किया गया आयोजन

मुज़फ्फरनगर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाये जाने के अवसर पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 'रन फोर यूनिटी' दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


गौरतलब है कि आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 'रन फोर यूनिटी' दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ को पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स ग्राउण्ड स्थित मंच से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।


रन फोर यूनिटी दौड पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से एस डी तिराहा से प्रकाश चौक से सदर बाजार होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन परेड ग्राउन्ड स्थित मंच पर आकर समाप्त हुई। रन फोर यूनिटी दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फोर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन-मानस में देश के प्रति राष्ट्रियता तथा एकता एवं अखण्डता की भावना जागृत करना है। दौड़ समाप्त होने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद,पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




epmty
epmty
Top