जींद बॉर्डर पर बवाल- सड़क से कीलें निकाल रहे किसानों पर छोड़ी आंसू गैस

जींद बॉर्डर पर बवाल- सड़क से कीलें निकाल रहे किसानों पर छोड़ी आंसू गैस

चंडीगढ़। बॉर्डर पर किसानों की दिल्ली राह को रोकने के लिए सड़क पर लगाई गई कीले निकालने को लेकर जींद बॉर्डर पर बवाल हो गया है। कील निकाल रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के लिए अपनी मांगों को लेकर कूच कर रहे किसानों की नरवाना के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस के साथ टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। पंजाब की तरफ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों की दिल्ली की राह रोकने के लिए सड़क के बीच में जो कीले लगाई गई थी, किसान इन्हें निकलने लगे।

जिस पर आंसू गैस के गोले छोड़ने हुए कील निकाल रहे किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एक बार तो किसान पीछे हट गए। लेकिन फिर से सड़क पर आ डटे और कील निकालने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने फिर से कील निकाल रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

इसी दौरान काफी संख्या में हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ से मौके पर पहुंच गए और पंजाब से बाईकों पर सवार होकर आए किसानों का साथ देने लगे। अभी तक पंजाब से ट्रैक्टरों के काफिले मौके पर नहीं पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा मौके पर लगाए जैमर की वजह से पंजाब की तरफ बॉर्डर पर भी इंटरनेट की सेवाएं बंद हो गई है।

epmty
epmty
Top