आजादी के जश्न के बाद छात्रों के दो गुटों में बवाल- सड़क पर मची भगदड़

आजादी के जश्न के बाद छात्रों के दो गुटों में बवाल- सड़क पर मची भगदड़

शामली। 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में आयोजित किए गए आजादी के जश्न के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वर्चस्व की लड़ाई के चलते छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। छात्रों के इस बवाल में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी-डंडे, बेल्ट एवं लात तथा घूंसो से प्रहार किए गए। जिससे इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई। हमेशा की तरह लेट पहुंची पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मारपीट कर रहे छात्र मौके से फरार हो गए।


बृहस्पतिवार को जनपद के थाना कांधला स्थित विद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आजादी के जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए स्कूल के छात्र तिरंगे ध्वज लेकर पहुंचे थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब छात्र अपने घरों को लौटने लगे तो रास्ते में सड़क पर छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते मारपीट हो गई।


दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों एवं बेल्ट से प्रहार करने शुरू कर दिए। छात्रों के दो गुटों को सड़क पर बवाल काटते देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कांधला पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उस समय तक मारपीट करने वाले छात्र मौके से फरार हो चुके थे। उल्लेखनीय है कि आज हुई मारपीट से पहले भी कस्बे में कई मर्तबा छात्रों के गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन जिस तरह से बृहस्पतिवार को एक बार फिर से पुलिस से पूरी तरह बेखौफ होकर छात्रों ने बीच सड़क पर बवाल काटा है, उज्ञसे लोगों में इस बात को लेकर खुसर पुसर हो रही है कि शायद पुलिस किसी दिन जनहानि के बाद ही छात्रों की मारपीट को रोकने के लिए आगे आएगी।


epmty
epmty
Top