RPF जवान ने कुकर में मारी लात- मासूम पर गिरी गरम दाल

लखनऊ। आरपीएफ जवान की मनमानी व लापरवाही का खामियाजा एक मासूम को बुरी तरह से झुलसकर भुगतना पड़ा है। आरपीएफ जवान ने खाना पका रही महिला के कुकर पर जोरदार लात मार दी। लात के प्रहार से कुकर में उबल रही दाल 1 साल के मासूम पर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में बालक को अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्टेशन परिसर छोड़ो अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर के भीतर बने शौचालय की बराबर में रेखा अपने परिजनों के साथ छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी। उसका 1 वर्षीय मासूम बेटा राजू भी वहीं पर खेल रहा था। इसी बीच मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम में रेखा को अपनी गृहस्थी वहां से हटाने के लिए कहा। इस बीच एक आरपीएफ कर्मी ने गुस्से में आकर रेखा द्वारा कुकर में पकाई जा रही दाल पर लात मार दी और रेखा की गृहस्थी को तितर-बितर कर दिया। लात के प्रहार से कुकर में पक रही दाल वहां पर खेल रहे मासूम के ऊपर जा गिरी। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया और फफोले पड़ गए। आरोप है कि इसके बाद भी आरपीएफ कर्मी का दिल नहीं पसीजा और रेखा का सारा सामान उठा कर फेंक दिया। उधर झुलसे हुए मासूम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। आरपीएफ कर्मियों ने बताया है कि रेखा व उसका परिवार स्टेशन से शव उठाने का काम करते हैं।