अफीम खेती गड़बड़ी पर NCB की भूमिका

अफीम खेती गड़बड़ी पर NCB की भूमिका

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से अफीम पट्टा जारी करवा अफीम खेती करने के आरोप में चार लोगों के विरूद्ध घोखधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी ने नारकोटिक्स अधिकारी को भी आरोपी बनाया है लेकिन पुलिस ने उनका नाम फिलहाल जांच में रखा है। मामले की अब नारकोटिक्स विभाग भी अपने स्तर पर विभागीय जांच करवा रहा है। आरोप है कि विभाग ने एसे कई पट्टे जारी किये है।

नारकोटिक्स विभाग तृतीय खंड के जिला अधिकारी के पी चैधरी ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थाने पर गत माह एक प्रकरण जावदा निवासी नानीबाई धाकड़ ने दर्ज करवाया जिसमें उसने अपनी बहन मध्यप्रदेश के नीमच जिला अंतर्गत चड़ोल गांव निवासी कमलाबाई, उसके पुत्र शांन्तिलाल धाकड़ एवं उंखलिया के अफीम मुखिया औंकारलाल धाकड़ एवं कोचवा के मुखिया दिलीप धाकड़ एवं स्वयं उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने वर्ष 2019.20 की अफीम नीति के तहत उसके स्वर्गीय पिता आशाराम पिता परथा धाकड़ के नाम का पट्टा जो वर्ष 1998 से कटा हुआ होकर उंखलिया गांव में था को रिकार्ड में हेरफेर कर कोचवा गांव में उसकी मध्यप्रदेश निवासी बहन कमलाबाई के नाम पर जारी करवा दिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस मामले में बताया कि कमलाबाई की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एएसआई से हटाकर थानाधिकारी फूलचंद टेलर को दे दी गई है। वहीं रिपोर्ट में जिला अफीम अधिकारी पर भी प्रार्थी ने आरोप लगाए हैं जिन्हें देखते हुए फिलहाल उनका नाम जांच में रखा गया है और अगर वे भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला बड़ा व गंभीर होने के चलते पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और दोषियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।

epmty
epmty
Top