व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट- महिला समेत तीन अरेस्ट

व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट- महिला समेत तीन अरेस्ट

शामली। व्यापारी के घर में घुसकर दिन दहाड़े तमंचों के बल पर लूट करने के दो आरोपियों को पब्लिक ने पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी सहयोगी एक महिला को भी अरेस्ट कर लिया और लूट में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये आरोपियों का लम्बा आपराधिक इतिहास है।


जानकारी के अनुसार विगत दिवस सुंदरम कुच्छल पुत्र स्व. हरीश कुच्छल निवासी आदर्श मंडी अपने घर के प्रथम फ्लोर पर बैठा हुआ भोजन कर रहा था। वह अपने घर से ही नमकीन-बिस्कुट की एजेंसी चलाता है। बताया जाता है कि इसी दौरान उसके घर के बाहर एक गाड़ी आई, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे। गाड़ी से तीन लोग उतरे और उसके घर में घुसकर उसे तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए लूटपाट शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और दो बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश गाड़ी में बैठे बदमाश के साथ बैठकर फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम सतीश जोगी पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम बरला जट थाना कोतवाली जनपद शामली, पंकज त्यागी पुत्र शेर सिंह त्यागी निवासी ग्राम वीर बडालवा थाना निगदू जनपद करनाल हरियाणा बताये। आज पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद मामले की एक ओर आरोपी कमलेश पत्नी सतीश निवासी ग्राम बरला जट थाना कोतवाली जनपद शामली को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली। आरोपी सतीश ने बताया कि उसने सुंदरम के यहां नौकर रहे विजेन्द्र के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व रैकी की थी। उसने पूरी जानकारी एकत्रित की थी कि कहां पर नकदी, आभूषण व अन्य कीमती सामान रखा है। उसने बताया कि अवैध हथियार उसने विजेन्द्र से लिया था। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किये गये सभी बदमाश शातिर किस्म के हैं। उनके विरूद्ध आसपास के थानों के अलावा आसपास के जनपदों मुजफ्फरनगर व मेरठ में भी मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा हरियाणा में भी उनके खिलाफ लूट, चोरी, नकबजनी, मुठभेड़ सहित गैंगस्टर एक्ट के आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस नेतीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top