महज 12 घंटे के भीतर लूट का खुलासा-दो बदमाश गिरफ्तार

महज 12 घंटे के भीतर लूट का खुलासा-दो बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने में लगी पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने लूट की वारदात का महज 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए शतप्रतिशत माल की बरामदगी के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने बीते दिन सुजडू चुंगी पास से दो बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई ई-रिक्शा व नकदी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडूं की कुंगरपट्टी से मेरठ के मोहल्ला बनी सराय निवासी वसीम पुत्र स्वर्गीय सलीम तथा मोहल्ला पूर्वा इलाही बक्श मेरठ निवासी मोहसिन पुत्र स्वर्गीय हसीन को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने बीते दिन ई रिक्शा चालक से उसका मोबाइल फोन, 150 रुपए की नगदी एवं आधार कार्ड के अलावा ई-रिक्शा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट के शत-प्रतिशत माल की भी बरामदगी कर ली है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से विभाग का नाम बुलंद हुआ है।



epmty
epmty
Top