चेन लूट के बाद 48 घंटे में लुटेरा हत्थे चढ़ा- चैन और तमंचा बरामद

चेन लूट के बाद 48 घंटे में लुटेरा हत्थे चढ़ा- चैन और तमंचा बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं सीओ सिटी रामाशीष यादव तथा सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 48 घंटे पहले लूटी गई चैन के मामले का खुलासा करते हुए एक लुटेरे को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट की चेन और तमंचा बरामद किया गया है।

बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक कृष्णपाल, हेड कांस्टेबल आदित्य, हेड कांस्टेबल बालकिशन, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल दिनेश तथा कांस्टेबल विकास तोमर की टीम ने महावीर चौक के निकट स्थित जानसठ पुल के नीचे से छापामार कार्रवाई करते हुए अनमोल गर्ग उर्फ निक्कू पुत्र रजनीश गर्ग उर्फ बला निवासी गांधीनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर को लूटी गई चैन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया गया है।


गिरफ्तार किए गए आशीष ने अपने खर्चे को पूरा करने के लिए लूट की योजना बनाई थी और आशीष पुत्र अजीत बावरिया निवासी नाथूपुर डीसीएम कॉलोनी बुराड़ी दिल्ली के साथ मिलकर आवास विकास कॉलोनी मुजफ्फरनगर से एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था।

लूटी गई चैन का आधा हिस्सा अनमोल के पास से बरामद किया गया है जबकि लॉकेट और आधी चैन अभी आशीष के पास है जो घटना के बाद दिल्ली चला गया है। पुलिस अब दिल्ली के आशीष की तलाश में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top