जमीन में धंसी सडक- देखते ही देखते कुत्ते के साथ भीतर समा गई बाइक

जमीन में धंसी सडक- देखते ही देखते कुत्ते के साथ भीतर समा गई बाइक

नई दिल्ली। लोगों की आवाजाही के बीच साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम स्थित एकता विहार में सड़क जमीन में धंस गई और वहां पर बने गड्ढे के भीतर एक कुत्ते के साथ दो बाइक भी अंदर समा गई। गनीमत इस बात की रही है कि उस समय मौके पर कोई व्यक्ति खड़ा हुआ नहीं था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अलावा जल बोर्ड के अफसर मौके पर पहुंचे।


शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे देश की राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट दिल्ली के आर के पुरम स्थित एकता विहार का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर अचानक से सड़क जमीन में धंस गई और वहां पर बने गड्ढे में दो बाइक और एक कुत्ता जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के अलावा आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और इस घटना को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के बाद दमकल, पुलिस और जल बोर्ड के अफसर मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल के चारों तरफ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरीगेडस लगवा दिए हैं जिससे कोई हादसा नहीं हो। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर पिछले कुछ समय से जल बोर्ड का काम चल रहा था, लेकिन काम में लगे कर्मचारियों द्वारा ठीक से काम नहीं किया गया। जिस कारण तकरीबन 10 फुट जमीन नीचे धंस गई है और उसमें दो बाइक और एक डॉगी समा गया।

epmty
epmty
Top