कुख्यात बदमाशों पर इनाम घोषित-गैंग सरगना की नानी भी इनामी

कुख्यात बदमाशों पर इनाम घोषित-गैंग सरगना की नानी भी इनामी

प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से जनपद प्रयागराज के कुख्यात सटोरिए एवं जुआरी पंकज सिंह के साथ साथ कुख्यात जैकी गैंग के सरगना की नानी बीना बाई के अलावा राजेंद्र कुमार एवं संगीता के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

शुक्रवार को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से जनपद प्रयागराज के कुख्यात सटोरिये, जुआरी एवं लगभग आधा दर्जन मुकदमों से सुसज्जित बदमाश पंकज सिंह पुत्र फूल कुमार सिंह मूलनिवासी मानिकपुर जनपद चित्रकूट हाल निवासी चक रघुनाथ थाना नैनी जनपद प्रयागराज के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार के जैकी गैंग की सक्रिय सदस्य संगीता एवं राजेंद्र कुमार के अलावा जैकी की नानी बीना भाई के ऊपर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा है कि यदि संयोगवश इनामी घोषित किए गए बदमाश पुलिस दल के साथ विधिक रुप से की गई गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला कर देते हैं और उत्पन्न हुई परिस्थितियों के चलते पुलिस दल की ओर से आत्मरक्षार्थ की जाने वाली जवाबी फायरिंग यानी मुठभेड़ के चलते कोई इनामी बदमाश घायल या मृत हो जाता है तो इस तरह की विशेष परिस्थितियों में पुलिस बल को इनाम की राशि उस स्थिति में प्रदान की जाएगी, जब सक्षम अधिकारी या जांच दल के द्वारा जांच करने के उपरांत यह समाधान कर लिया गया हो कि पुलिस मुठभेड़ संयोगवश एवं अकस्मात घटित हुई है एवं पुलिस मुठभेड़ के दौरान और बाद की सभी कार्यवाइयों में आवश्यक सभी नियमों का विधिवत पालन किया गया है।

epmty
epmty
Top