महज 12 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा- माल समेत आरोपी अरेस्ट

महज 12 घंटे में चोरी की वारदात का खुलासा- माल समेत आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला अंबा बिहार में हुई चोरी की वारदात का महज 12 घंटे के भीतर अनावरण कर दिया है। पुलिस ने चोर को अरेस्ट करने के साथ-साथ उसके कब्जे से चोरी किया गया सारा माल भी बरामद कर लिया है। इस घटना के साथ साथ कई अन्य स्थानों पर हुई चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया है।

बुधवार को शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया है कि इसी महीने की 25 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबा बिहार में रहने वाले साजिद पुत्र वासित के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वारदात के संबंध में पीड़ित द्वारा कोतवाली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण तथा एएसपी सिटी की अगुवाई में उनके द्वारा पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद अशफाक, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल राजवीर सिंह तथा कांस्टेबल जितेंद्र की टीम ने सुरागरसी शुरू करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर में रहने वाले दिलनवाज उर्फ दिल्लू पुत्र अब्दुल अजीज को धर दबोचा। 12 घंटे के भीतर दबोचे गए आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दो अदद मोबाइल फोन रियलमी कंपनी के अलावा अन्य स्थानों से चोरी किया गया एसर कंपनी का टेबलेट, वीवो, एचटीसी, नोकिया, एप्पल, सैमसंग आदि कंपनी के एंड्राइड मोबाइल फोन के अलावा अन्य कंपनियों के भी कई फोन बरामद किए गए। आरोपी के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top