लूट की वारदात का खुलासा- तीन अरेस्ट

लूट की वारदात का खुलासा- तीन अरेस्ट

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात 3 शातिर लुटेरों को दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाईव व अवैध असलहा समेत 10 हजार रूपये नकद बरामद किये हैं। पुलिस ने लुटेरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम हाथरस की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटे गये 02 मंगलसूत्र, 15 नग लोंग, 25 नग बाली, अंगूठी, 06 पैंडल (छोटा - बडा),10000 नगद, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल होंडा सीडी व दो तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अपराधियों के नाम हमवीर सिहं पुत्र रामगोपाल निवासी नगला उदय सिहं थाना बल्देव जनपद मथुरा, नन्दकिशोर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बेशमा थाना इगलास जनपद अलीगढ हाल निवासी शान्तिकुँज कालोनी थाना हाइवे जनपद मथुरा, भूपेन्द्र सिहं उर्फ भोला पुत्र वीरेन्द्र सिहं निवासी ग्राम सुसावली थाना मुरसान जनपद हाथरस है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना हाथरस गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।


ज्ञात हो कि दिनांक 24.06.2021 को थाना क्षेत्र हाथरस गेट क्षेत्र के ग्राम जोगिया के समीप हरिओम पुत्र जगन सिंह नामक सुनार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में आज दिनांक 04.07.2021 को सुनार से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त मय अवैध असलाह तथा लूये गये आभूषण, नगदी, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होंडा सीडी व अवैध असलाह-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त शेष वांछित अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम में थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र, थाना सादाबाद प्रभारी निरीक्षक डी0के0 सिसौदिया और एसओजी प्रभारी प्रमोद शर्मा मय टीम के

epmty
epmty
Top