24 घंटे में हुआ खुलासा- डोल काटने के विवाद में हुई थी धर्मवीर की हत्या

24 घंटे में हुआ खुलासा- डोल काटने के विवाद में हुई थी धर्मवीर की हत्या

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की खतौली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव में हुई हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए आरोपी को आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर लिया है। किसान की हत्या डोल काटने और खेत बेचने के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी। शनिवार को खतौली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव पलड़ी में बीते दिन जंगल में अंजाम दी गई किसान धर्मवीर सैनी की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पवन पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम पलडी को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के भीतर हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए खतौली क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया है आरोपी पवन पुत्र मूलचंद अपने खेत के बराबर में मृतक धर्मवीर सैनी के खेत की खरीदारी के लिए इच्छुक था।

लेकिन धर्मवीर सैनी ने उसे अपना खेत बेचने से मना कर दिया था। वर्तमान में दोनों किसानों ने अपने खेतों में गन्ने की फसल बो रखी है। 13 अक्टूबर की शाम जिस समय पवन अपने खेत में खड़े गन्ने की फसल की पत्ती और अगोला उतार रहा था तो उसी समय जंगल में पहुंचे धर्मवीर सैनी के ऊपर पवन का आरोप है कि उसने उसके खेत की डोल काटनी शुरू कर दी थी। इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौच और झगड़ा हो गया, जिसके चलते पवन ने अपने हाथ में मौजूद फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा कांस्टेबल अनुज कुमार की पीठ थपथपाई है।

epmty
epmty
Top